* बाबुल ने कॉकटेल जैब की कीमत पर जताई चिंता
कोलकाता: पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो अपनी पत्नी और पिता के साथ कोरोना संक्रमित हो गये हैं। मंगलवार को बाबुल सुप्रियो ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही कोरोना मरीज की इलाज में इस्तेमाल होने वाले कॉकटेल जैब की कीमत पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से इस पर विचार करने का आग्रह किया है। इसके साथ ही यह सवाल किया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोग कैसे इसकी कीमत वहन कर पाएंगे। इसकी बाजार में कीमत 61,000 रुपए हैं।
इस दिन, बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया कि मैं, मेरी पत्नी, पिताजी, कई कर्मचारी, सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन मेरी चिंता कॉकटेल जैब की अत्यधिक कीमत 61,000 है जिसे गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीजों को दिए जाने की आवश्यकता होती है। मेरे पिता जो 84 वर्ष के हैं, की जरूरत है, मैं इसे मौके पर ही खरीदना चाहता हूं। आर्थिक रूप से कमजोर इसे कैसे वहन कर सकता है?
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय के टैग करते हुए लिखा है कि चूंकि, पूरी तरह से टीका लगाए गए लोग भी ताजा संक्रमण के मामले हो रहे हैं। इसलिए, सरकार को चल रहे टीकाकरण अभियान के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में भी इस जैब को उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य करना चाहिए। टीकाकरण जरूरी है लेकिन कॉकटेल समय की जरूरत है।