कोलकाता: त्योहारी सीजन खत्म होते ही राज्य में कोरोना पीड़ितों और मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोलकाता पुलिस में भी संक्रमण फैल रहा है। अभी तक 86 अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैं। सूत्रो के मुताबिक, मंगलवार की सुबह तीन और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए है।
तीनों संक्रमित आईपीएस अधिकारी है। बता दें कि कोलकाता पुलिस में अब तक 8 आईपीएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। मंगलवार को संक्रमित होने वालो में डीसी डीडी स्पेशल देबस्मिता दास, डीसी पोर्ट जफर अजमल किदवई, डीसी चौथी बटालियन सैकत घोष शामिल है। गौरतलब है कि गत सोमवार को कोलकाता डीसी ट्रैफिक (साउथ) अतुल वी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
फिलहाल, वे होम आईसोलेशन में है। इसके अलावा, इस दिन, 22 पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली हैं। ये सभी थाने और विभिन्न ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत हैं। कुल मिलाकर, कोलकाता पुलिस के 86 जवान अब तक संक्रमित हो चुके हैं। इसलिए, लालबाजार के पुलिस अधिकारी चिंतित हैं। कोलकाता के नए पुलिस आयुक्त बिनीत गोयल ने इस संबंध में विभिन्न थानों और ट्रैफिक गार्डों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
Absolutely with you it agree. In it something is also to me it seems it is very good idea. Completely with you I will agree.
http://178.downloadfirstyou.com/