दीनागिरी युद्धपोत का रक्षा मंत्री कोलकाता में करेंगे जलावतरण

Forces Kolkata National West Bengal

कोलकाता: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को नौसेना के छोटे युद्धपोत टूनागिरी का हुगली नदी में जलावतरण करेंगे। प्रोजेक्ट 17ए के तहत बनाये गये इस चौथे युद्धपोत को कोलकाता के गार्डेन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनिरयर लिमिटेड ने तैयार किया है। इसका नाम उत्तराखंड राज्य की एक पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है।

यह पी-17 फ्रिगेट श्रेणी को पोत है जो नए स्टील्थ फीचर, उन्नत हथियार और सेंसर तथा प्लेटफॉम मैनेंजमेंट सिस्टम से लैस है। यह नौसेना के लिएंडर श्रेणी की एएसडब्लूय फिगेट का संशोधित स्वरूप है जिसने 5 मई 1977 से 20 अक्टूबर 2010 तक 33 वर्ष तक अपनी सेवा दी और विभिन्न चुनौतीपूर्ण अभियानों तथा बहुराष्ट्रीय अभ्यासों में हिस्सा लिया।

पी-17 ए प्रोजेक्ट के पहले दो पोत का 2019 और 2020 में जलावतरण किया गया था। तीसरे पोत (उदयगिरी) का गत मई में जलावतरण किया गया था। चौथे पोत का इतने कम समय में जलावतरण किया जाना इस बात का प्रमाण है कि देश सही दृष्टिकोण के साथ पोत निर्माण के मामले में अत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पी-17 ए पोत का डिजाइन नौसेना के डिजाइन महानिदेशालय ने तैयार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *