कोलकाता: सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात 68 वीं वाहिनी की सीमा चौकी रनघाट के बीएसएफ के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्यवाही करते हुए दो भारतीय दलाल सहित पांच लोगो को अवैध घुसपैठ के अपराध में पकडा। पकड़े गए सभी आरोपियों को बगदाह बगदाह थाने की पुलिस को सौंप दिया है। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों बांग्लादेशी नागरिक भारतीय दलालों की मदद से गैर कानूनी तरीके से बांग्लादेश जाने की फिराक में थे।
मदद करने वाले भारतीय
पकड़े गए दलालों में 45 वर्षीय अतुल मंडल आशादुल मंडल उत्तर 24 परगना जिले के सीमावर्ती गांव कुलिया का रहने वाला है और दूसरा 54 वर्षीय अहम्मद अली उत्तर 24 परगना जिले के दुर्गानगर का रहने वाले है। जबकि अन्य तीन की पहचान नदिया जिले के कृष्णगंज के रहने वाला राजकुमार जोयदेर(44) और अबुतरही सरदार(22) और उसकी चचेरी बहन हसी खातून (11) के ये दोनो बांग्लादेश जिला सतखिरा केे रूप में हुई हैं।
पूछताछ में खोले कई राज
कडी पुछताछ के दौरान आशादुल मंडल ने स्वीकार किया की वह लोगों को गैर कानूनी रूप से सीमा पार करने में मदद करता है। जो पिछले पांच साल से यह काम कर रहा है। इसके साथ अहमद अली ने स्वीकार किया कि वह पिछले तीन साल से उत्तर 24 परगना जिले के दमदम और कोलकाता में रहते हुए गैर कानूनी तरीके से सीमा पार आने-जाने वालों को कोलकाता से सीमावर्ती क्षेत्रों तक लेकर जाता है और वहां से बांग्लादेशियों को वापिस लेकर आता है।
दोनों ने बीएसएफ को बताया कि वे इस बार भी दो बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय नागरिक को बांग्लादेश सीमा पार करने में मदद करने वाले थे।
बीएसएफ की तस्करों को कडी चेतावनी
68 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर योगेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल सीमा पर गैर कानूनी आवागमन को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते इस प्रकार के अपराधों में लिप्त लोगों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जिनमें से कुछ लोग पकड़े जा रहे है। अधिकारी ने कड़े शब्दों में कहा कि सीमा सुरक्षा बल किसी भी सूरत में अपने इलाके से इस तरह की तस्करी नहीं होने देगी।