पूर्व राज्यपाल श्यामल सेन पहुंचे श्री जगन्नाथ मंदिर नूतन बाजार में रथपुजा महोत्सव के समापन महोत्सव पर

Kolkata West Bengal

कोलकाताः उत्तर कोलकाता के ऐतिहासिक नतून बाजार के श्री जगन्नाथ मंदिर में चल रहे रथ महोत्सव सम्प्पन हुआ। प्रभु मासी के घर से उल्टा रथ पूजा के माध्यम से अपने मुख्य मंदिर के आसन पर आसीन हुए।
श्री जगन्नाथ स्वामी नतून बाजार मंदिर ट्रस्ट द्वारा रथयात्रा का आयोजन मासी बाड़ी गिरिश पार्क के अंदर किया गया था । जहां आठ दिनों तक पभू की सेवा व भक्तों मे प्रसाद वितरण जारी रहा।


इस पावन अवसर पर क्षेत्र के अनेक जगन्नाथ भक्तगण उपस्थित थे। मंत्रोच्चारण के साथ भगवान जगन्नाथ के पूजन पश्‍चात् प्रभु मासी बाड़ी गिरीश पार्क से अपने रथ में सवार होकर अपने मुख्य नूतन बाजार मंदिर के लिए प्रस्थान किये। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्नान आयोजक मनोज सिंह पराशर ने किया, इस रथपुजा उत्सव राज्य के पूर्व राजयपाल जस्टीज श्यामल कुमार सेन ने मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित पूजा व सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था वर्षभर समाज कल्याणकारी कार्यों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है।


कार्यक्रम का शुरुआत राज्य के नारी व शिशु कल्याण मंत्री डाक्टर शशि पांजा व वरिष्ठ समाज सेविका मंजू दुगड़ ने आरती एवं पूजा द्वारा कार्यक्रम का शुरुआत किया। शशि पांजा ने इस आयोजन के लिए संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रभू की सेवा करने का अवसर मिला। व्यवस्था को सुचारू रूप से आठ दिनों तक संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को भी धन्यवाद दिया।


इस पावन मौके पर पंडित लक्ष्मी कांत तिवारी, राधे श्याम अग्रवाल,जगमोहन बागला, जे.पी.सिंह, पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षद विजय ओझा, विक्की राज सिकरिया, ताजा टीवी व छपते- छपते के वरिष्ठ सम्पपादक विश्वम्वर नेवर, सूरज चोखानी, मोहन केडिया, रघु हाजरा, महावीर रावत, चाँद रत्न लखानी, महावीर बजाज, तिनकोड़ी दत्ता, कोलकाता पुलिस के अधिकारी भागरित घोष, अस्तिटेंट कमिश्नर सुजीत चक्रवती जोडा बगान थाना के प्रभारी विमान दे, सुकुमार घोष, अमित गुप्ता, अभ्युदय दुगर, राजेश मोर, हाई कोर्ट अधिवक्ता अजय चौबे, रवि ओझा, रूबी सिंह,समज्ञा के विरिष्ठ सम्मपादक अनिल कुमार राय शिव जी पाण्डेय समेत अन्य गणमान्य अतिथियों व समाज के विशिष्ट व्यक्तियों ने रथ एवं भगवान के दर्शन किये। कार्यक्रम का संचालन सचिदानंद पारिख ने किया।


कार्यक्रम के संयोजक मनोज पराशर ने बताया कि नूतन बाजार जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए अनेक भक्त पधारे थे, पर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने किसी तरह का भीड़ नही होने दी। यहां महानगर के अलावा दूर दराज से भी भक्त दर्शन को आते हैं। भगवान मासी बाड़ी से लौट पुनः मंदिर में अपने आसन पर विराजमान हो गए इसके खुशी में भजन संध्या एवं नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। पूजा विधि मंदिर के मुख्य पुजारी आनन्दो कन्दो गौर दास एवं श्रीधर दास द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल बनाने में संस्था के तारक दे, देवन्द्र गुप्ता, प्रदीप सोनकर, मुन्ना गुप्ता, दिलीप सोनकर, स्नेह कुमार,संजय सोनकर, शंकर पाल, विनोद सोनकर, सुरेश केशरी, लक्ष्मण सोनकर, अशोक भट्टाचार्य, विश्‍वनाथ फालीवाल, राम सोनकर, दीपू गुप्ता, सचिन सोनकर , बापी प्रकाश हालदार, राजेश सिंह एवं अन्य का सक्रिय विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *