अभिषेक की चेतावनी पर तथागत राय ने किया कटाक्ष

Politics West Bengal

कोलकाता: गौ तस्करी मामले में भाजपा विधायक व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की संलिप्तता के आरोप लगाकर इससे संबंधित ऑडियो क्लिप अदालत को उपलब्ध कराने की तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी की चेतावनी पर त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत राय ने कटाक्ष किया है।

शनिवार को तथागत रॉय ने ट्विटर पर लिखा कि क्या अभिषेक बनर्जी विनय मिश्रा वाला वीडियो क्लिप कोर्ट में पेश करने की धमकी दे रहे हैं। धमकी क्यों? अदालत में विडियो जमा करने से उन्हें कौन रोक रहा है? एक अन्य ट्वीट में तथागत राय ने पंचायत चुनाव को लेकर तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए लिखा कि मंडल ने कहा है कि इस बार ‘जबर्दस्त वोट होगा।

इसे लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहीं यह अनुब्रत की तरफ से बीरभूम में तृणमूल का जनाधार बनाए रखने की हताशापूर्ण कोशिश तो नहीं है? चुनाव जोरदार हो या कुछ भी हो। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि वह आसनसोल की जेल के अंदर से ये सब कैसे नियंत्रित करेंगे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *