कोलकाता : कोलकाता पुलिस की गुप्तचार विभाग (Detective Department) ने दो संदिग्ध व्यक्ति को लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेश मल्लिक (40) और अमित कुमार दे (31) है। दोनों ही कोलकाता के पिकनिक गार्डन रोड और दक्षिण 24 परगना जिले के सोनापुर के रहने वाले है।
बहुबाजार थाना इलाके से गुप्तचर विभाग की पुलिस ने दोनों को देर शाम 16 नंबर गणेश चंद्र एवेन्यू पर सड़क किनारे से संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ के दौरान दोनों की बातों में पुलिस को काफी असंगति मिली। जिसके बाद पुलिस ने उनके बैग की तलाशी ली। तलाशी लेने पर बैग के अंदर से पांच-पांच सौ रुपये के नोट बरामद किया।
पुछताछ में दोनों ने पुलिस को किसी भी प्रकार का मदद नही की और ना ही रुपये कहां से कहां ले जाया जा रहा था बात कि जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार दोनों को कोलकाता के बैंकशाल अदालत में पेश किया जाएगा।