कोलकाता : कई सालों से घुटनों के जोड़ों के दर्द से परेशान मरीजों के लिए डॉक्टर संतोष कुमार किसी भगवान से कम नहीं है। डॉक्टर संतोष कुमार पिछले 18 सालों से मरीजों का इलाज करते आ रहे हैं। अब तक उन्होंने और उनके टीम ने 15000 से भी ज्यादा मरीजों के Knee रिप्लेसमेंट सफलतापूर्वक किया है।
डाक्टर संतोष कुमार के मोमेंटम ऑर्थोकेयर के टीम के डॉक्टरों के सहयोग से हर महीने 400 मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज होता है। जो पुरे भारत में सबसे अधिक है। जो आज कोलकाता में संभव हो सका है। आज उन्हीं सफल मरीजों को लेकर एक सेलिब्रेशन मनाया गया।
इस कार्यक्रम में घुटनों के ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हुए मरीजों ने साइकिल भी चलाया और रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए बंगाली गानों की धुन पर सफल आपरेशऩ के बाद थिरकते भी नजर आए।