कोलकाता : अजय देवगन की फिल्म भोला का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म अपने टीजर रिलीज से ही चर्चा में छाई हुई है। अब अजय देवगन ने भोला के ट्रेलर रिलीज से भी पर्दा उठा दिया है।
भोला की कहानी और वीएफएक्स की झलक टीजर में देखने को मिली थी। इसके साथ ही टीजर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। अब फैंस के एक्साइटमेंट के बीच कुछ ही दिनों में फिल्म का ट्रेलर भी आने वाला है। इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
अजय देवगन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भोला का नया मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए रिलीज डेट की घोषणा की है। भोला का ट्रेलर 6 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इसके साथ भी भोला की दुनिया का रहस्य भी सामने आ जाएगा।