मारवाड़ी संस्कृति मंच और जीतों की ओर से ‘होली महोत्सव 2023’ का आयोजन

Kolkata West Bengal

कोलकाता : बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव होली, भारत के बड़े और प्रफुल्लित त्योहारों मे से एक है। इस त्योहार को खुशी और एकजुटता के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर कोलकाता सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था मारवाड़ी मंच और जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीतो) की ओर से संयुक्त रूप से शनिवार को सॉल्टलेक के सेंट्रल पार्क मेला ग्राउंड में पौराणिक उत्सव का आयोजन नए तरीके से किया गया। इस अवसर पर समाज के विशिष्ठ हस्तियों में से पश्चिम बंगाल के अग्निशमन राज्य मंत्री सुजीत बोस, विधाननगर नगर निगम के अध्यक्ष सब्यसाची दत्ता समेत कई अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

रंगों के उत्सव को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम “होली महोत्सव 2023” लोगों ने जमकर आनंद लिया। इस आयोजन में बावलिया ग्रुप ने धाप-धमाल की जबरदस्त प्रस्तूति दी। इस आयोजन में वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा महारस-फूलों की होली विशेष आकर्षण का केंद्र बनी। इस कार्यक्रम में ठंडाई और झरिया दाल पकोड़ी के साथ मुंह में पानी लाने वाले अन्य स्वादिष्ट व्यंजन ने रंगों के इस त्योहार को और भी खास बना दिया। इस रंगीन कार्यक्रम में 5000 से भई ज्यादा लोगों ने होली के रंग में डूबकर उत्साह का आनंद लिया।

इस मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए मारवाड़ी संस्कृति मंच के अध्यक्ष निरंजन अग्रवाल ने बताया, हमारा मुख्य उद्देश्य होली के पारंपरिक स्वरूप को बरकरार रखते हुए, मौजूदा जमाने युवा पीढी को इससे जोड़ना है। बावलिया समूह की तरफ से धापधमा, महारास और फूलों की होली ने कोलकाता के संगीत प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। इस आयोजन में शामिल होने वाला ङर कोई इस साल सस्ती की विभिन्न परंपराओं के साथ होली के रंगों मे सराबोर हो गया।

जेएटीएफ के अध्यक्ष विनोद दूगड़ ने कहा, राजस्थानी संस्कृति का संरक्षण और संवर्धन हमारी पहली प्रधमिकाता है। राज्स्थानी संस्कृति के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए इस मंच द्वारा जिस तरह के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा रहा है, वह सराहनीय और अऩुकरणीय है। इसलिय़ हमेशआ ही जीतों ऐसे आयोजनो का हिस्सा बनता रहता है।

मारवाड़ी संस्कृति मंच के अधयक्ष लिलत प्रह्लादका और सचिव अशीष मित्तल ने कहा, होली ने केवल रंगों का त्योहार है, बल्कि यह खूबसूरत गीतों और भावनाओं का भी त्योहार है। संसृति की विविधता को रेखआंकित करते हुए होली राग-रंग-रास से सबको सराबोर रखने का संदेश देने वाला पर्व है। इसलिए मारवाड़ी संस्कृति मंच हर उम्र के लोगों की पसंद के मुताबिक मनोरंजक कार्यक्रमों को प्राथमिकता देता है।

जीतों कोलकाता चैप्टर के चेयरमैन भवेन कामदार एवं कोशाध्यक्ष सुमित कोठारी ने कहा, हम होली के आयोजन के लिए विशेष रुप से जैन युवाओं में दिख रहे उत्साह से काफी उत्साहित है। इस आयोजन में शामिल गीत-संगीत और नृत्य की हर पीढ़ियों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए एक सेतु का काम करेगा। हमरी सांस्कृतिक चेनता को नई पीढ़ी तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए इस मस्ती भरे उत्सव के लिए मारवाड़ी संस्तिक मंच और जीतो एक साथ मिलकर यह भव्यय आयोजन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *