कोलकाता : 16 मार्च की सुबह लगभग 09:15 बजे अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ा रहे आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूट गया।
भारतीय सेना, एसएसबी और आईटीबीपी की पांच सर्च पार्टियों को तुरंत हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए रवाना किया गया। मंडला के पूर्व दीशा की तरफ बंगलाजाप गांव के पास विमान का मलबा मिला।
सेना ने खेद के साथ सूचित किया है कि हादसे में हेलिकॉप्टर के पायलट और को-पायलट की जान चली गई।
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जा रहे हैं।