हावड़ा: हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ सदस्यता अभियान में लगी हुई है। इसी क्रम में हावड़ा की चर्चित मिसेज एशिया यूनिवर्स का खिताब हासिल कर चुकी उर्वश जायसवाल तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गयीं।
हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष डा.मानव जायसवाल ने तृणमूल कांग्रेस का पताका थमा कर उनको दल में शामिल कराया। उर्वश जायसवाल ने ममता बनर्जी की सेना में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया और कहा महिलाओं के हित की लड़ाई लड़ना चाहती हूं।
हावड़ा में तृणमूल को और मजबूत करना मेरा पहला लक्ष्य होगा। उर्वश के साथ सैकड़ो लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। हावड़ा तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा़ मानव जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।