कोलकाता: भाजपा के सचिवालय अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं के हमले में घायल हुए एसीपी देवजीत चटर्जी से तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने बुधवार शाम मुलाकात की है।
SSKM में इलाजरत एसीपी से मुलाकात के दौरान अभिषेक ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि आपने जिस तरह का धैर्य दिखाया है वह बेमिसाल है। अगर आप की जगह मैं होता तो माथे के बीचो बीच गोली मारता। यह बात कहते हुए अभिषेक ने अपनी उंगली से अपने माथे के ठीक बीच में इशारा भी किया।
अभिषेक ने कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि उन्हें रोका गया है,मारा-पीटा गया है। अगर इसमें सच्चाई है तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने इतने ईंट पत्थर कैसे फेंके। जहां प्रदर्शन हो रहे थे वहां आसपास कहीं पेट्रोल पंप नहीं था इसलिए भाजपा कार्यकर्ता अपने साथ पेट्रोल लेकर आए थे ताकि आगजनी कर सकें।
उन्होंने कहा कि अगर माकपा का शासन होता तो पुलिस गोली चला देती लेकिन ममता बनर्जी का शासन है इसीलिए शांतिपूर्वक तरीके से हालात से निपटा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।