मुंबई : अजय देवगन की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘भोला’ रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही धमाल मचा चुका है। हाल ही में ‘भोला’ का पहला गाना ‘नजर लग जाएगी’ जारी किया गया था। वहीं, अब फिल्म का नया गाना ‘आधा मैं आधी वो’ भी रिलीज कर दिया गया है।
गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है। ‘आधा मैं आधी वो’ को उन्होंने बेहद खूबसूरती के साथ गाया है। उनकी मजबूत आवाज सुनने वाले के दिल को छू जाने वाली है।
बात करें फिल्म की तो अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म भोला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है।ओरिजिनल फिल्म में सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने अहम किरदार निभाया था। वहीं, भोला में अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल और शरद केलकर भी लीड रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मालूम हो कि इस फिल्म को 3डी और आईमैक्स में देखा जा सकता है।