लाखों श्रोताओं की उपस्तिथि में प्रेम रावत की पुस्तक ‘‘स्वयं की आवाज़” के विमोचन में बना गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड 

International National

लखनऊ : सुप्रसिद  रमाबाई अम्बेडकर मैदान रैली स्थल में प्रेम रावत ने एक कार्यक्रम में विशाल जन समूह को सम्बोधित किया। अवसर था उनकी नयी पुस्तक ‘‘स्वयं की आवाज़” के लोकार्पण का जिसे विश्व प्रसिद्ध प्रकाशक हार्पर कॉलिंस  ने हिन्दी मे प्रकाशित किया है। इस अवसर पर संपूर्ण भारत से लोग प्रेम रावत जी को सुनने के लिए आये हूए थे। 

इस पुस्तक विमोचन समारोह को गिनीज़ विश्व रिकॉर्ड से नवाज़ा गया है जिसमें प्रेम रावत ने 114704 लोगों के बीच अपनी पुस्तक का विमोचन किया और जिसके परिणाम स्वरूप इस तरह के कार्यक्रम में  6786 लोगों का पुराना रिकॉर्ड टूट गया। सर्वप्रथम प्रेम रावत ने अपनी पुस्तक के कुछ पन्नों को पढ़कर सुनाया जिसे  पुस्तक-प्रेमियों ने शांति पूर्वक  सुना और उसका आनंद लिया । ‘‘स्वयं की आवाज़” प्रेम रावत जी की अंग्रेजी पुस्तक ‘‘हियर योरसेल्फ” का हिन्दी संस्करण  है जो न्यूयॉर्क टाइम्ज़ की बेस्ट सेलर लिस्ट मे शामिल पुस्तक है।  

पुस्तक के लोकार्पण के पश्चात् प्रेम रावत ने अपने सम्बोधन में जीवन में व्याप्त शोर को शांत करने के बारे में मार्गदर्शन दिया ताकि हम अपने अंदर की असली आवाज़ सुन सकें। उन्होंने आगे कहा कि शांति मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धि है। प्रत्येक मनुष्य के अंदर शांति का भंडार है पर क्या आपने अपने जीवन में उसका अनुभव किया है या नहीं ? पिछले छः दशकों से मेरी कोशिश यही रही है कि मैं लोगों  को यह प्रेरणा दे सकूं कि वो अपने जीवन में  शांति का अनुभव कर सकते हैं।

उन्होंने  श्रोताओं को जीवन में मात्र विश्वास से हटकर अनुभव से जुड़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हम सभी एक बूँद हैं, जिसमें समुद्र समया हुआ है और एक दिन यह  बूँद समुद्र में समा जायगी। जब तक हम एक बूँद हैं, हम उस अनंत का अनुभव कर सकते हैं। प्रेम रावत ने समझाया कि यह जीवन बार बार नहीं मिलेगा। यदि हमारे जीवन में प्रकाश हो जाए तो हम सब भी उन उपहारों को पाएंगे जो हमें इस जीवन के रूप में मिले हैं ।

दुनिया भर मे शांति दूत के रूप मे  प्रसिद्ध प्रेम रावत , शिक्षक, बेस्टसेलिंग लेखक और मानवतावादी शख़्सियत हैं जो  लोगों को अपने हृदय की आवाज़ को सुनने और अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके द्वारा लिखी पुस्तकें दुनियाभर में सबसे ज्यादा पढ़ी जाती  हैं। अपने संदेश को वो हमारे रोजमर्रा के जीवन से जुडी हुई दिलचस्प किस्से कहानियों और कथाओं के माध्यम  आगे रखते हैं जिसे लोगों ने खूब सराहा है। 

‘‘स्वयं की आवाज़‘‘ पुस्तक में प्रेम रावत ने दुनिया भर में अपनी यात्राओं के दौरान, धार्मिक हस्तियों,  नेताओं से लेकर विश्व की कड़ी सुरक्षा वाली  जेलों में बंद लोगो  के साथ अपनी बातचीत के बारे में लिखा है। ‘‘स्वयं की आवाज‘‘ पुस्तक, जीवन में भय, क्रोध और चिंता से बचने का उपाय खोजने और अपने कानों के बीच के शोर को दूर करने के बारे में है। आंतरिक शांति, सुकून व संतोष के द्वारा जीवन बदलने वाली यात्रा की शुरुआत हो सकती है। 

कार्यक्रम की होस्टेस भाग्यश्री दासानी द्वारा पूछे जाने पर कि स्वयं की आवाज़ पर ही ध्यान देने पर हम अपने आस पास के लोगों पर कैसे ध्यान दे पाएंगे और कैसे उनके दुखों को मिटा पाएंगे जिसपर प्रेम रावत जी ने कहा एक बुझा हुआ दिया दुसरे बुझे हुए दीयों को नहीं जला सकता उसी प्रकार जब तक हम स्वयं को नहीं जानते तब तक हम दूसरों की परेशानियों से उबरने में उनकी सहायता नहीं कर पाएंगे।

आज कल के भागदौड़ की  दुनिया में जहां मनुष्य परेशान है , थका  हुआ महसूस हुआ करता है , प्रेम रावत बताते है  कि हर एक मनुष्य के अंदर शांति का  सुंदर संगीत बज रहा है , जिसको  हम अपने ही भीतर सुन  सकते हैं और शांति को प्राप्त कर सकते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *