कोलकाता: रविवार को दक्षिण कोलकाता के रवींद्र सरोवर स्थित दादूर पूकूर आमरा सबई संघ ने शीतला माता की पूजा के अवसर पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस रक्तदान शिविर में सैकड़ों से भी अधिक लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में कोलकाता नगर निगम के मेयर इन काउन्सिल सदस्य वैश्वानर चटोपाध्याय, स्थानीय काउन्सिलर ममता मजूमदार, देवाशीष प्रमाणिक, साहेब दास, राजद महासचिव सीए सुबास प्रसाद।
इनके अलवा पूजा जाजोदिया सहित दादूर पूकूर आमरा सबई संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।