कोलकाता : बासंती पूजा को लेकर महानगर के रोटरी सदन में रविवार की शाम बंगाली संस्कृति पर आधारित अरिजित नियोगी के पोशाकों की प्रदर्शनी ‘दुग्गा सहाय’ आयोजित की गई।
ग्यारह मॉडलों नबेंदु जाना, अनिर्बान दत्ता मजुमदार, अनुपम भट्टाचार्य, आकाश भारती, साहिल खान, प्रतीक कुमार सिंह, ज़ीशान अहमद, जीत बनर्जी, राकेश मंडल, अमरेश जाना और श्रेयाषी कुंडू ने धोती, पंजाबी और साड़ियां पहनकर प्रदर्शन किया।
अरिजीत नियोगी ने बताया कि उनकी पोशाक दुर्गापूजा को लेकर तैयार की गई थी जिसकी प्रर्दशनी को लोगों ने सराहा।