कोलकाता: पश्चिम बंगाल युवा अग्रहरि समाज हावड़ा में 13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक राष्ट्रीय खेल उत्सव आयोजित किया गया। जिसका पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। समापन समारोह के मौके पर प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में देश भर से अग्रहरि समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अग्रहरि समाज रजि के राष्ट्रीय महामंत्री अशोक अग्रहरी, विकास ट्रस्ट महामंत्री विजय अग्रहरि, कोलकाता थंडर बोल्ट के पवन पाटोदिया, तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता डा. मानव जायसवाल, मिसेज एशिया डा. उर्वश जायसवाल, पश्चिम बंगाल युवा अग्रहरि समाज के निरीक्षक मृगांक अग्रहरि, शिव कुमार अग्रहरि अध्यक्ष युवा अग्रहरि समाज राधेश्याम गुप्ता अग्रहरि, विन्देश्वरी अग्रहरि सहित हजारों अग्रहरि समाज के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
चार दिवसीय इस खेल उत्सव समारोह में अग्रहरीसमाज के सभी दिग्गज पदाधिकारी और देश भर से आये कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया।