मोचा चक्रवात से निपटने के लिए बंगाल में एनडीआरएफ की सभी टीमें अलर्ट पर

Forces

कोलकाता : बंगाल की खाड़ी के उपर बन रहे गहरे दबाव के क्षेत्र के चक्रवात में तब्दील होने और इसके प्रभाव के चलते राज्य में भारी नुकसान की आशंका को देखते हुए स्थिति से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें पूरी तरह तैयार है। मौसम विभाग ने मोचा चक्रवात को लेकर बंगाल समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

बंगाल में तैनात एनडीआरएफ की दो नंबर बटालियन के कमांडेंट गुरमिंदर सिंह ने बताया कि हमने यहां अपनी सभी टीमों को अलर्ट पर रखा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सिंह ने बताया कि राज्य प्रशासन के साथ हम लगातार समन्वय में हैं और स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है।

एनडीआरएफ की टीमें नागरिक प्रशासन के तालमेल से सभी स्थिति के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि चक्रवात के मद्देनजर नदिया के हरिणघाटा में स्थित बटालियन मुख्यालय में कंट्रोल रूम से हमारे अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। साथ ही बल के अधिकारी अन्य एजेंसियों के लगातार संपर्क में हैं। सिंह ने कहा- हमें स्थिति से निपटने का पूरा भरोसा है। एनडीआरएफ ने प्रभावित इलाकों तथा नागरिकों की मदद के लिए सभी तैयारियां की हैं।

एनडीआरएफ की एक टीम में लगभग 30 कर्मी होते हैं। उन्होंने बताया कि टीम में पूरी तरह प्रशिक्षित और समर्पित लोग मौजूद हैं और यह नवीनतम आपदा प्रतिक्रिया उपकरणों से लैस हैं। बता दें कि मोचा चक्रवात को लेकर बंगाल प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है। राज्य के तटवर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कोलकाता पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने सोमवार तक निम्न दबाव बनने और बुधवार तक इसके चक्रवात का रूप लेने का अनुमान जताया है। चक्रवात के प्रभाव के चलते अगले दो-तीन दिनों में राज्य के तटीय इलाकों में भारी बारिश होने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *