सलमान खान, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, कमल हसन, महेश भट्ट, सौरभ गांगुली व अन्य कलाकार रहेंगे मौजूद
कोलकाता : 29 वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में सितारों का मेला लगने जा रहा है। इस फेस्टिवल में सलमान खान, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा, कमल हसन, महेश भट्ट, सौरभ गांगुली और अन्य कलाकार भी हिस्सा लेंगे । फिल्म फेस्टिवल के मुख्य एडवाइजर व मंत्री अरूप विश्वास ने रवींद्र सदन में कार्यक्रम के दौरान जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन नेताजी इंडोर स्टेडियम में 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगे। कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 12 दिसंबर तक चलेगा। इस बार 23 वेन्यू में 219 फिल्मों को दिखाए जाएंगे। कंपीटीशन कैटेगरी में 72 फिचर और 50 शॉर्ट और डॉक्यूमेंटरी का नामांकन हुआ।

गैर कंपीटीशन कैटेगरी में 97 फिल्में हैं। इसमें 39 देश हिस्सा ले रहे हैं। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल दुनिया का सबसे बड़ा फेस्टिवल है। फिल्म फेस्टिवल में 1963 की ‘देया नेया‘ फिल्म को दिखाकर इसका शुभारंभ किया जाएगा। इसके अलावा भारतीय खेल पर फिल्म दिखायी जाएगी।

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल को बेल्जियम के इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर एसोसिएशन से मान्यता मिली है। इंटरनेशनल कंपीटीशन के तहत् बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर को रॉय बंगाल टाइगर ट्राफी एंड अवार्ड मनी दिया जाएगा। नेशनल कंपीटीशन के तहत बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर को हीरालाल सेन मेमोरियल ट्रॉफी एंड अवार्ड दिया जाएगा।
सेक्शन एशियन र सेलेक्ट 7 को एनईटीपीएसी अवार्ड दिया जाएगा। इसके अलावा कंपीटीशन सेक्शन की बंगाली पेनोरोमा 7, इंडियन शॉर्ट मंत्र फिल्म 20, इंडियन डॉक्युमेंटरी ईड फिल्म 10 को रॉयल बंगाल टाइगर जि ट्राफी एंड अवार्ड मनी प्रदान किया इन जाएगा।
इस मौके पर मंत्री इंद्रनील है सेन ने कहा कि इस बार फोकस वि कंट्री स्पेन है। वहीं स्पेशल फोकस कंट्री अस्ट्रेलिया है। 2011 के बाद कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल को एक नये आयाम पर पहुंचा दिया है। इस मौके पर फिल्म फेस्टिवल के लोगो का उद्घाटन किया गया। फेस्टिवल थीम सांग को अरिजीत सिंह ने गाया है।
इस मौके पर मंत्री बीरबाहा हांसदा, फेस्टिवल के चेयरमैन राज चक्रवर्ती, शांतनु बसु, गौतम घोष, हरनाथ चक्रवर्ती, अरिंदम सेन, सोहम चक्रवर्ती, मिमी चक्रवर्ती, जून मालिया, सुदेष्णा राय, चिंरजीत चक्रवर्ती व अन्य मौजूद थे।