कोलकाता : संत रविदास आश्रम एवं दमदम संकल्प वेलफेयर के तत्वावधान में रक्तदान शिविर एवं निशुल्क चक्षु परीक्षण आपरेशन एवं चश्मा वितरण शिविर आयोजित किया गया।

संत रविदास आश्रम प्रांगण में रविवार को आयोजित इस शिविर में दमदम नगर पालिका के उपाध्यक्ष वरुण नट, पालिका के सीआइसी मेंबर शिव प्रसाद यादव व मीता चैटर्जी, पार्षद चंदन भट्टाचार्य, साउथ दमदम म्युनिसिपैलिटी के पार्षद इंद्रजीत गुप्ता सहित अनेकों अतिथिगण उपस्थित थे। इस मौके पर 53 लोगों ने रक्तदान किया एवं 235 लोगों के आखों की जांच की गई।
इस अवसर पर दिलीप कुमार दास, शंभू राम, आनंद प्रसाद, नगीना लाल दास, अमित कुमार झा, राहुल प्रसाद, प्रकाश मिश्रा, सुनील साहा, सुचित्रा साहा, स्वपना विश्वास, सोमा मुखर्जी, पौशली दास, प्रकाश मिश्रा, अमन प्रसाद, आकाश प्रसाद, निशांत तिवारी, अभिषेक तिवारी, तारकेश्वर शर्मा व अन्य का उल्लेखनीय योगदान रहा।