दमदम में 110 लोगों ने किया रक्तदान
कोलकाता : लाइव केयर ब्लड बैंक के सहयोग से दमदम कैंटोनमेंट बिजनेसमैन एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। दमदम के पृथ्वीवास सामुदायिक हाल में आयोजित इस शिविर में 110 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएसएफ के पूर्वी कमान मुख्यालय, कोलकाता में महानिरीक्षक (चिकित्सा) डा आशीष कुमार मजूमदार, एमएस ने इस रक्तदान महोत्सव का उद्घाटन किया।
इस दौरान बीएसएफ के वरिष्ठ डीआइजी सुरजीत सिंह गुलेरिया, मुख्यालय पूर्वी कमान सहित हुगली शिमला भारत सेवाश्रम संघ के अध्यक्ष स्वामी सर्वात्मक नंद महाराज और दमदम छावनी व्यवसायी व व्यापारी संघ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
इस मौके पर बीएसएफ महानिरीक्षक डा मजूमदार ने विशेषकर युवा पीढ़ी के लोगों से आग्रह किया कि वे दूसरे के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान करके इस नेक काम के लिए आगे आएं।
उन्होंने कहा कि इस शहर (कोलकाता) ने ही 1942 में रेड क्रास सोसाइटी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान में भारत के पहले रक्तदान शिविर की मेजबानी की थी। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के लिए रक्त की आवश्यकता थी और इस नेक प्रयास में मुख्य रूप से सरकारी कर्मचारियों और तत्कालीन एंग्लो-इंडियन समुदाय ने हिस्सा लिया था।
उन्होंने कहा कि पहले हम कहते थे रक्तदान एक जीवनदान है, लेकिन अब विज्ञान की प्रगति के साथ कदम मिलाते हुए इसे रक्तदान जीवनदान है, कहना उचित होगा। इसका कारण यह है कि हम अभी तक रक्त का उचित विकल्प नहीं बना पाए हैं।