कोलकाता: अखंड भारतीय सनातनी संघ की पहल पर 8 मई को बाऊ बाजार के भारत सभा हॉल में राजा रामचंद की पूजा के इतिहास और रामायण की प्रथा पर एक बैठक आयोजित की गई थी। एसोसिएशन की प्रदेश महासचिव एडवोकेट मीता बनर्जी और प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट बरुण रॉय की देख-रेख में आयोजित इस बैठक से एसोसिएशन की नीति पर प्रकाश डाला गया।
बताया गया कि इस एसोसिएशन का उद्देश्य पारंपरिक धर्म को प्राथमिकता देना और भगवान राम के जीवन से प्रेरित होकर वर्तमान समाज के निर्माण में बदलाव का रास्ता दिखाना है। एक ऐसे समाज का निर्माण करना जहां महिलाओं का सम्मान बरकरार रहे और समाज में सभी का सम्मान और अधिकार बराबर हो।
बैठक में नवीन कुमार जिंदल, निर्गुणा नंदा ब्रह्मचारी, डॉ. स्वपन ठाकुर, जगद्धात्री दास, रवि किंकर घोष, प्रदेश अध्यक्ष सुबीर साहा, कोषाध्यक्ष सुबीर हाजरा समेत अन्य उपस्थित रहे।