ईकॉम एक्सप्रेस त्योहारों में डिलीवरी के पीक सीज़न के दौरान महिला डिलीवरी पार्टनर्स को बना रहा सशक्त

Business

नई दिल्ली : भारत का एकमात्र प्योर-प्ले बी2सी ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता ईकॉम एक्सप्रेस लिमिटेड (‘ईकॉम एक्सप्रेस’) त्योहारों में डिलीवरी के पीक सीज़न के दौरान लॉजिस्टिक्स सेक्टर में महिलाओं को सशक्त बना रहा है। समय पर डिलीवरी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ईकॉम एक्सप्रेस अपने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के अमूल्य योगदान को दर्शाते हुए लॉजिस्टिक्स उद्योग में लिंग समावेशन को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बना रहा है।

मौजूदा पीक सीज़न पर बात करते हुए स्वाति मोर, सीएचआरओ, ईकॉम एक्सप्रेस ने कहा, ‘‘यह सीज़न प्रत्यास्थता और क्षमता का प्रतीक है। हमारे महिला डिलीवरी पार्टनर्स और ऑफिस कर्मचारी इस गतिशील क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता को प्रमाणित कर रहे हैं। हम उन्हें काम का सुरक्षित एवं सशक्त माहौल उपलब्ध कराकर सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

मंडेनबाम काननबाला देवी, जो पिछले तीन सालों में 400 से अधिक पार्सल डिलीवर कर चुकी हैं, उनकी सफलता की कहानी इस क्षेत्र में महिलाओं की क्षमता को दर्शाती है। इसी तरह सूर्या टी, जो कैशियर से डिलीवरी स्टाफ मेंबर बन गईं, वे विकास एवं दृढ़ विश्वास का प्रेरणादायी उदाहरण हैं। अपने सुपरवाइज़र के सहयोग से सूर्या अब रोज़ाना 100 से 130 डिलीवरीज़ पूरी कर लेती हैं और उनकी मासिक आय काफी बढ़ गई हैं

मार्च 2024 में ईकॉम एक्सप्रेस ने बताया कि इनके कुल कार्यबल में 5.93 फीसदी महिलाएं कार्यरत हैं और मुख्य भूमिकाओं में महिलाओं की संख्या लगभग 10 फीसदी है। समावेशन और लिंग विविधता पर यह फोकस सिर्फ त्योहारों के सीज़न तक ही सीमित नहीं है बल्कि विविध एवं सशक्त कार्यबल के निर्माण की दिशा में ईकॉमर्स एक्सप्रेस के मिशन का अभिन्न हिस्सा है।

पीक सीज़न के आगे बढ़ने के साथ, ईकॉम एक्सप्रेस महिला डिलीवरी पार्टनर्स के प्रयासों को प्रोत्साहित करने में अग्रणी है। कंपनी का मानना है कि लॉजिस्टिक्स सेक्टर में प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए विविधता और समावेशन बेहद ज़रूरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *