विपक्ष ने ममता सरकार पर लगाया दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप

Kolkata Politics West Bengal

कोलकाताः कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बंगाल सरकार द्वारा सोमवार से राज्य में लगाए गए आंशिक लॉकडाउन के बीच राज्य के चार नगर निगमों बिधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर में मतदान 22 जनवरी को ही कराए जाने को लेकर अब विपक्षी दल ममता सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। विपक्ष ने राज्य सरकार पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है।

माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार एक तरफ कोरोना की रोकथाम के लिए कई तरह के प्रतिबंधों को लागू कर रही है, वहीं मेला, उत्सव और चुनाव को छूट दी जा रही है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या मेला, उत्सव और चुनाव लोगों की जान से ज्यादा जरूरी है? यह एकमात्र तृणमूल सरकार ही कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *