स्वरूपानंद जी का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति: डॉ.शशी पंजा

Kolkata West Bengal

कोलकाता: ब्रह्मलीन जगतगुरु संक्रचार्य स्वामी श्री स्वरूपानंद जी सरस्वती की स्मृति में  नूतन बाजार नींबू ब्यबसायी समिति के तत्वावधान में नींबू पट्टी में आयोजित 17 वें रक्तदान व मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का भव्य आयोजन हुआ। दक्षिणेश्वर स्थित अद्यपिठ के प्रमुख ब्रह्मचारी मुराल भाई ने स्वामी जी की तस्वीर के समक्ष  विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

श्यामपुकुर की विधायक डॉ शशी पांजा ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके निधन के बाद समाज में बहुत बड़ी शून्यता पैदा हो गई है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता। विधायक विवेक गुप्ता ने स्वस्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की।

इस मौके पर गोविंद राम अग्रवाल, बनवारीलाल सोती,लक्ष्मी कांत तिवारी, राधेश्याम अग्रवाल,सुशील ओझा, जे पी सिंह, संजय उपाध्याय,पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षद विजय ओझा,पार्षदा मीरा हालदार, तिनकोडी दत्ता, जोड़ा बागान थाना प्रभारी विमान दे, जोड़ा बागान ट्राफिक गार्ड के इंचार्ज इंद्रमणि दासगुप्ता, मातृ मंगल प्रतिष्ठान के चांद रतन लखानी, अशोक झा, मेडिकल बैंक के डी आशीष,कृष्ण प्रताप सिंह, विकाश जायसवाल, रघु हाज़रा, समाज्ञा समाचार पत्र के संपादक अनिल राय, संजय उपाध्याय,शक्ति प्रताप सिंह, रवि ओझा, पत्रकार संजय हरलालका,राजगिरी सिंह,सुजीत सिंह, हाईकोर्ट के अधिवक्ता अजय चौबे, अधिवक्ता प्रतीक तिवारी, साहित्यकार विनोदानंद कुमार, महावीर रावज, अभ्यूदय दुगड़, अमित गुप्ता, त्रिभुवन मिश्रा, एसवीएस मारवाड़ी अस्पताल के एस के शर्मा, राजीव तिवारी,राजीव जायसवाल समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन सचिदानंद पारीख ने किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह पराशर ने बताया कि हर वर्ष पूजा के समय ब्लड बैंक में रक्त की कमी देखने को मिलती है साथ ही इस वर्ष डेंगू व मलेरिया का प्रकोप काफी ज्यादा है। इस दृष्टि से हर साल यह शिविर आयोजित किया जाता है। इस मेगा शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्त दान किया तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का लाभ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक भट्टाचार्य, बीके सिंह, स्नेज कुमार, रामआशिष सिंह, देवेंद्र गुप्ता, निरंजन सिंह, सुजीत बर्मन, मुकेश सिंह, मुकेश सोनकर, बिट्टू सिंह, संदीप महतो व अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *