कोलकाता : आल इंडिया स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) स्टाफ फेडरेशन का प्लैटिनम जुबली समारोह शनिवार को कोलकाता में आयोजित होने जा रहा है। शुक्रवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार बंदलिश ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महानगर के नजरूल मंच में सुबह 10 बजे से आयोजित होने वाले समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में SBI के चेयरमैन दिनेश खारा मौजूद रहेंगे, जो समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में देशभर से पांच से छह हजार एसबीआइ के अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा लेंगे।
उन्होंने बताया कि कोलकाता से ही इस फेडरेशन की शुरुआत हुई थी और अब हम इसका 75 साल का जश्न यहां मनाने जा रहे हैं। इस मौके पर एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन के बंगाल सर्कल के महासचिव गौतम नियोगी एवं प्रेसिडेंट अभय देव शर्मा भी मौजूद थे। एसबीआइ स्टाफ एसोसिएशन, बंगाल सर्कल के तत्वावधान में ही इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।