कोलकाता : दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल इलाके में 145 वीं वाहिनी के जवानों ने एक ट्रक चालक को 4 सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा। पकड़ा गया व्यक्ती बांग्लादेश से भारत आ रहा था। जब्त सोने का वजन 466.59 ग्राम है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 25,06,054/– रूपये है। पकड़े गए तस्कर की पहचान सैफुल मंडल है, जो पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला का रहने वाला है।
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया की सोना के बिस्कुट उसे बांग्लादेशी तस्कर हैदर ने दिया जो बेनापोल इलाके मे रहता है। जानकारी के अनुसार सोमवार जब वह बांग्लादेश से भारत लौट रहा था , तब उने यह बिस्किट उसने ट्रक की केबिन में छुपा लयरखा था। आईसीपी पेट्रापोल में चेकिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों ने 4 सोने के बिस्किट समेत उसे दबोच लिया।
पूछताछ में उसने आगे बताया की ये बिस्किट वह जयंती बाजार में किसी अनजान व्यक्ति को देने वाला था। इस काम के लिए उसे 2,000 रूपये मिलने वाले थे। गिरफ्तार आरोपी को जब्त सामान के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग पेट्रापोल को सौंप दिया गया।
विषय की जानकारी देते हुए 145 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया की सीमा पर बीएसएफ तस्करी को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है और उसे इस काम में सफलता भी मिली है। जिसके चलते तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त लोगों को लगातार पकड़ा जा रहा है। पकड़े गए तस्कर से तस्करी से संबंधित और भी सूचनाएं प्राप्त की जा रही हैं ताकि तस्करी में लिप्त और भी लोगों का पता लग सके।