कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल को दिल्ली ले जाने की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोशिश को झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अणुव्रत के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी तो कर दिया था।
लेकिन मंगलवार को उन्हें एक पुराने मामले में पश्चिम बंगाल के दुबराजपुर कोर्ट ने सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इसे लेकर फिलहाल ईडी उन्हें दिल्ली नहीं ले जा सकेगी। तृणमूल के कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में उन्हें पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दुबराजपुर थाने में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में वह रहेंगे। आगामी 27 दिसंबर को उन्हें एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया है कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले बालीगिरी पंचायत के पूर्व प्रमुख शिव ठाकुर मंडल पर जानलेवा हमला हुआ था। इस मामले में शिव ठाकुर ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साल भर बाद हुई इस प्राथमिकी पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इसी मामले में पुलिस ने उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जिसमें उन्हें सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि राज्य प्रशासन के साथ मिलकर यह साजिश रची गई है ताकि अणुव्रत को दिल्ली ले जाने की योजना फेल हो जाए। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में आवेदन किया जाएगा।