Pre Christmas कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Kolkata

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को सेंट जेवियर्स कॉलेज ग्राउंड में होने वाले प्री-क्रिसमस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। हर साल यहां क्रिसमस से पांच दिन पहले इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

Pre Christmas के कार्यक्रम का आयोजन सेंट जेवियर्स कॉलेज (ऑटोनॉमस) कोलकाता और सेंट जेवियर्स कॉलेज (कलकत्ता) के पूर्व छात्र संघ द्वारा किया जाता है।

इस बारे में रेवरेंड डॉ. डोमिनिक सावियो ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है और उन्होंने सहमति भी दी है। आप को बता दें की हर साल पार्कस्ट्रीट में क्रिसमस के मौके पर काफी बड़ा आयोजन किया जाता है।

इस अवसर पर सेंट जेवियर्स कॉलेज (कलकत्ता) के पूर्व छात्र संघ के कई सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने मंगलवार को बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री हर साल इसमें शिरकत करती हैं और इस साल भी हिस्सा लेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *