हावड़ा : शिवरात्रि के उपलक्ष्य में हावड़ा के लिलुआ पंचाननतला स्थित भोलानाथ बाबा मंदिर समिति की ओर से इस प्राचीन मंदिर परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
मंदिर समिति की ओर से राजा डे ने बताया कि इस दौरान एक लोकप्रिय बंगाली चैनल के रियलिटी शो के प्रसिद्ध संगीत कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया, जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने आनंद उठाया।
समारोह में हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व विधायक कल्याण घोष, बाली के विधायक डा राणा चटर्जी, बाली केंद्र तृणमूल के अध्यक्ष अभिजीत गांगुली एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने पूजा में भी भाग लिया।राजा डे ने बताया कि इस मंदिर में हर साल शिवरात्रि पर दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं।