कोलकाता : प्रगति बांग्ला की ओर से रविवार को ग्लोबल आइकॉन एंड इंटरनेशनल कोलकाता फैशन वीक का आयोजना किया गया।
साल्टलेक में आयोजित इस फैशन शो में 50 लड़के-लड़कियों ने धमाकेदार संगीत की धुन पर रैंप पर चलकर अपनी फैशन का प्रदर्शन किया।
फैषन शो की ताज की हकदार सायिनी सरकार हुईं। फैशन शो में कई जाने माने मॉडल ने बड चढ़कर हिस्सा लिया ।