कोलकाता : पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय जनता दल ने सादगी के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
होली मिलन समारोह के कार्यक्रम मे दल के महासचिव सुभाष प्रसाद ने सक्रिय रुप से भूमिका निभाते नजर आए। होली मिलन समारोह के इस शुभ अवसर पर लगभग 200 से भी अधिक लोग उपस्थित हुए।
प्रो. आर.के.गुप्ता, रतन लाल अग्रवाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लोगों के लिए मालपुए और ठंडाई का भी व्यवस्था थी। होली मिलन समारोह के इस मौके पर बिहार के पारंपरिक संगीत का भी आयोजन किया गया। जिसका की मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर खूब लुत्फ उठाया।