हावड़ा : हावड़ा तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राम नवमी के अवसर पर सियाराम की शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में भगवान राम-सीता, हनुमान रथ पर सवार थे।.हजारों की संख्या में चल रहे सियाराम भक्तों का नेतृत्व हावड़ा तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डाक्टर मानव जायसवाल इस शोभा यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।
जगह-जगह लोगों को कलम दे रहे थे। हावड़ा के अवनी माल से निकली शोभा यात्रा सालकिया राम सीता मन्दिर में समाप्त हूई। नेतृत्व कर्ता डाक्टर मानव जायसवाल ने बताया की इस यात्रा का उद्देश्य धनुष के साथ तीर का नही कलम के प्रयोग देश को शिक्षित बनाएगा।
दस किलोमीटर तक चली यह शोभा यात्रा हावड़ा के पांच विधान सभा क्षेत्र से होकर गुजरी। शोभायात्रा में महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल रही।