कोलकाता : कोलकाता में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय में पदस्थापित बिहार के जहानाबाद जिला निवासी कमांडेंट प्रवीण कुमार को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीएमएमएस) से अलंकृत किया गया है। तीन मई को कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बीएसएफ के वार्षिक अलंकरण समारोह में बल के पूर्वी कमान की एडीजी सोनाली मिश्रा, आइपीएस ने उन्हें यह पदक प्रदान किया।
एक बयान में बताया गया कि मूल रूप से बिहार के जहानाबाद जिले के तेजबिगहा गांव निवासी स्वर्गीय गणेश शर्मा के पुत्र प्रवीण कुमार को यह प्रतिष्ठित पदक उनके 28 वर्षों से देश के लिये सराहनीय व उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया गया है। 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस पर तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पदक के लिए उनके नाम की घोषणा की गई थी। हर साल केंद्रीय बलों व पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को यह पदक प्रदान किया जाता है।
प्रवीण कुमार जुलाई, 1993 में सहायक कमांडेंट के तौर पर बीएसएफ में शामिल हुए थे और तब से सेवा दे रहे हैं। अपने 28 साल की नौकरी के दौरान कुमार ने भारत- पाकिस्तान सीमा पर पंजाब व जम्मू कश्मीर के अलावा भारत-बांग्लादेश सीमा पर बंगाल, त्रिपुरा व मेघालय के दुर्गम व अति संवेदनशील इलाकों में विभिन्न पदों पर सेवाएं दी है।
जम्मू कश्मीर में आतंक विरोधी विभिन्न अभियानों में भी वे शामिल रहे हैं और आपरेशन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे लगभग ढाई साल तक यूनाइटेड नेशन मिशन के तहत कोसोवो में बतौर पुलिस अधिकारी भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
कुमार को उत्कृष्ट कार्यों के लिए इससे पहले समय-समय पर बीएसएफ के महानिदेशक एवं महानिरीक्षक से भी प्रशस्ति पत्र मिल चुके हैं।इधर, राष्ट्रपति पदक मिलने से गौरवांवित कमांडेंट प्रवीण कुमार का कहना है कि जान की परवाह किए बिना पूर्ण समर्पण के साथ इसी तरह वे आगे भी देश की सेवा करते रहेंगे।