कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को रवींद्र जयंती पर कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित कार्यक्रम में कविगुरु रवींद्र नाथ टैगोर के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके लिए महा मानव शब्द भी छोटा पड़ जाता है, अपितु वे विश्व मानव थे।
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से बंगाल की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था खोला हवा द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर बोलते हुए शाह ने कहा कि गुरुदेव का साहित्य से लेकर अनेकों क्षेत्रों में जो योगदान है उसके बारे में शब्दों में बयां करना कठिन है। उन्होंने कहा कि गुरुदेव दुनिया के एकमात्र व्यक्ति हैं जिनके लिखे राष्ट्रगान को दो राष्ट्रों का राष्ट्रगान होने का गौरव प्राप्त है।
शाह ने गुजरात के साथ भी टैगोर के संबंधों का उल्लेख किया और कहा कि उनकी अनेकों रचनाएं गुजराती में भी रूपांतरित किया गया है। इस मौके पर मशहूर बांग्ला अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता की अगुवाई में रवींद्र संगीत पर आधारित रंगारंग नृत्य व संगीत पेश किया गया।