मधुबनी : जिले के पंडौल प्रखंड के नाहर गांव स्थित पारामाउंट एकेडमी के छात्रों ने सीबीएसइ की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल भी परचम लहराया है। लगातार दूसरे वर्ष इस विद्यालय का शत-प्रतिशत रिजल्ट आया है। वहीं, इस स्कूल के छात्र आनंद ठाकुर ने ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय के साथ गांव का मान बढ़ाया है।
ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सीमित संसाधन वाले इस स्कूल से पढ़कर इतने अच्छे मार्क्स से मिली सफलता से इलाके के लोगों में खुशी की लहर है। नाहर से सटे बिहनगर गांव के रहने वाले गोपाल ठाकुर के पुत्र आनंद को गणित में 99 व संस्कृत में 98 अंक मिले हैं। उसकी इस सफलता से उसके माता-पिता, ग्रामीण व विद्यालय के शिक्षकों का खुशी का ठिकाना नहीं है।
स्कूल के प्रमुख प्रभात कुमार झा ने बताया कि इस साल उनके विद्यालय से 184 विद्यार्थी सीबीएसइ 10वीं बोर्ड की परीक्षा-2023 में बैठे थे, जिसमें सभी सफल रहे। इनमें 17 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। झा ने इस प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए इसे विद्यार्थियों व शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया। बता दें इलाके के जरूरतमंद बच्चों का भविष्य संवारने के लिए बेहद सीमित संसाधन में इस स्कूल का संचालन किया जा रहा है।