कोलकाता : अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने सागरद्वीप में गंगासागर मेले में इस साल भी तीर्थयात्रियों के लिए सेवा शिविर लगाया है। इस शिविर का गुरुवार को उद्घाटन गंगासागर स्थित प्रसिद्ध कपिलमुनि मंदिर के महंत ज्ञानदास जी महाराज के उत्तराधिकारी संजय दास ने किया। इस दौरान संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
क्षत्रिय समाज के मुख्य संरक्षक जय प्रकाश सिंह व सचिव कृष्णा सिंह ने बताया कि शिविर में तीर्थयात्रियों के लिए निशुल्क ठहरने से लेकर भोजन, चाय, महाप्रसाद खिचड़ी वितरण सहित एंबुलेंस व दवाइयों की समुचित व्यवस्था है।

वरिष्ठ सदस्य श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस साल भी यह शिविर गंगासागर मेला ग्राउंड स्थित रोड नंबर चार में फायर ब्रिगेड के सामने लगा है। समाज के कार्यकर्ता 15 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर में यहां तीर्थयात्रियों की सेवा में दिन-रात जुटे रहेंगे।