बीरभूम: मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, लेकिन फिर भी गाय तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। विभिन्न जिलों से तस्करी की नये-नये तरीके सामने आ रहे हैं। कभी दूध की गाडिय़ों में तो कभी तैरते केले के पत्तों के सहारे तस्करी के मामले सामने आए हैं।
इन सबके बीच बीरभूम जिले के मंगलकोट थाने की पुलिस ने कटवा में गायों से लदी एक लॉरी को जब्त कर लिया। करीब 53 गायों को कथित तौर पर बीरभूम ले जाया जा रहा था। इस पूरी घटना में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के नाम साहेब शेख, जहीरुल शेख, अमीर हसन मलिक और शेख जहांगीर है। चारों अभियुक्त जिले के लाभपुर थाना अंतर्गत कुसुमगड़िया गांव के निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गत शुक३वार की रात मंगलकोट थाने की पुलिस कटवा के नतुनहाट रोड पर नाका चेकिंग कर रही थी, तभी गायों से भरी लॉरी देखकर पुलिस ने रोक दी। पूछताछ शुरू हुई। पूछताछ में चारों लोगों की बातों में विसंगति नजर आई। साथ ही, वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके।
इसके तुरंत बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कुल 53 गायों के साथ लॉरी को जब्त कर लिया है। शनिवार को चारों अभयुक्त को कटवा कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 8 सितंबर तक जेल हिरासत का आदेश दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर गायों को लेकर कहा जाया जा रहा था?