Anubrata Mondal

मंगलकोट बम विस्फोट मामले में अनुब्रत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

West Bengal

कोलकाता: गौ तस्करी कांड में गिरफ्तार तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, पूर्व बर्दवान जिले के मंगलकोट इलाके में 2010 में हुए बम विस्फोट मामले पर बिधाननगर की एमपी-एमएलए अदालत इसी महीने की नौ तारीख को अपना फैसला सुनाएगी। अनुब्रत इस मामले के मुख्य आरोपितों में से एक हैं।

गौरतलब है कि पांच मार्च, 2010 को मंगलकोट के मल्लिकपुर गांव में हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इस मामले की चार्जशीट में अनुब्रत, तृणमूल विधायक शेख शहनवाज, पार्टी नेता काजल शेख समेत 15 लोगों के नाम हैं।

अनुब्रत को गत गुरुवार को मामले पर अंतिम सुनवाई वाले दिन आसनसोल की जेल से कोलकाता लाया गया था। अदालत में अनुब्रत ने खुद को बेकसूर बताया था। फैसले वाले दिन अनुब्रत को फिर से कोलकाता लाया जाएगा या नहीं, यह अभी तय नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *