कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल अंतराष्ट्रीय सीमा की चौकसी के साथ–साथ सीमा क्षेत्र के युवाओं के लिए सुरक्षा बलों के प्रति जागरूकता और उत्साह जगाने के लिए समय–समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।
इसी सिलसिले में दक्षिणी बंगाल सीमांत के अन्तर्गत नदिया और उत्तर 24 परगना जिला के सीमावर्ती इलाकों में तैनात 82 वीं, 54 वीं 08 वीं और 68 वीं वाहिनियों की विभिन्न सीमा चौकियों में 16 दिसंबर, 2022 को सुबह 11 बजे से 1600 बजे तक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई। इसके अलावा बीएसएफ द्वारा स्कूली बच्चों को बीएसएफ की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
इस प्रदर्शनी से सीमावर्ती इलाके के विभिन्न स्कूलों के कुल 376 छात्रों ने लाभ उठाया। इलाके के लोगों ने बीएसएफ की इस पहल की काफी सहराना की। दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी ने बताया की सीमा सुरक्षा बल सीमा क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को भारतीय सुरक्षा बलों में भर्ती होने के लिए समय–समय पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे फिजिकल ट्रेनिंग, भर्ती प्रक्रिया, लिखित परीक्षा के लिए क्लास, कंप्यूटर नॉलेज, हथियारों की जानकारी आदि आयोजित करती रहती है।