भारतीय वायुसेना और जापान वायु आत्मरक्षा बल का संयुक्त अभ्यास वीर गार्जियन 2023 संपन्न

Forces

कोलकाता : भारतीय वायुसेना और जापान वायु आत्मरक्षा बल (Japan Air Self Defence Force) के बीच द्विपक्षीय हवाई अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023’ का उद्घाटन सत्र जापान में 26 जनवरी को संपन्न हुआ।

जेएएसडीएफ ने अभ्यास में अपने एफ-2 और एफ-15 लड़ाकू विमानों के साथ, जबकि भारतीय वायुसेना ने एसयू-30 एमकेआइ लड़ाकू विमान के साथ इस संयुक्त अभ्यास में भाग लिया।

इस अभ्यास में वायुसेना की तरफ से विमान में ईंधन भरने वाले एक आइएल-78 विमान और दो परिवहन विमान सी-17 भी शामिल हुए।

आधिकारिक बयान में बताया गया है कि 16 दिनों तक चले इस संयुक्त अभ्यास के दौरान दोनों देशों की वायुसेनाएं कई जटिल और व्यापक हवाई युद्धाभ्यासों में शामिल हुईं।

अभ्यास ‘वीर गार्जियन 2023’  दोनों देशों की वायुसेनाओं के बीच आपसी समझ बढ़ाने का अवसर प्रदान करने वाला साबित हुआ है। इस मौके पर वायुसेना और जेएएसडीएफ के कर्मियों ने कई तरह की विभिन्न पहलुओं पर भई चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *