हावड़ा : हावड़ा में छात्राओं को डांस का प्रशिक्षण देने वाले बालीटिकुरी के प्रख्यात वैशाली डांस ग्रुप का वार्षिक समारोह- 2024 धूमधाम से आयोजित हुआ। हावड़ा के शरत शदन में रविवार को आयोजित समारोह में विभिन्न आयु वर्ग की छात्राओं व महिलाओं ने विभिन्न शैली के एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी थी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बांग्ला सीरियल की अभिनेत्री त्रमिला भट्टाचार्य मौजूद थीं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने पारंपरिक बांग्ला नृत्य से लेकर मशहूर पंजाबी नगाड़ा, असम का बिहू, केरल का ओनम सहित मराठी, गुजरात, राजस्थान, गोवा आदि का लोकप्रिय डांस भी प्रस्तुत किया, जिसपर जमकर तालियां बजीं।
समारोह में मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को वैशाली डांस ग्रुप की प्रमुख परोमिता राय ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप राय ने किया। बता दें कि महिलाओं को डांस का प्रशिक्षण देने के लिए वैशाली ग्रुप पूरे हावड़ा में प्रसिद्ध है। सैकड़ों छात्राएं यहां से प्रशिक्षण ले रही हैं।