कोलकाता : हावड़ा के प्रमुख क्लबों में शामिल बालीटिकुरी सजीब संघ ने अपना 28वां वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें बढ़-चढ़ कर लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान निशुल्क नेत्र व ईसीजी परीक्षण शिविर भी लगाया गया था, जिसका बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया।
सजीब संघ के सचिव मनोज मंडल ने बताया कि शिविर में 62 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जबकि लगभग 150 लोगों के आंखों व ईसीजी की निशुल्क जांच की गई।
कार्यक्रम में पूर्व स्थानीय पार्षद त्रिलोकेश मंडल, हावड़ा नगर निगम के पूर्व एमएमआइसी विभाष हाजरा, वरिष्ठ एडवोकेट हराधन घोषाल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।
आयोजन को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सुकुमार खां, संयुक्त सचिव मानस मंडल व प्रभास सांतरा, आशीष कुमार दे, वरुण मंडल समेत क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद थे।