कोलकाता : महानगर स्थित कोलकाता के रायल कलकत्ता टर्फ क्लब ग्राउंड में शनिवार दोपहर भारतीय वायुसेना (IAF) और पूर्वी वायु कमान (EAC) कप घुड़दौड़ का आयोजन किया गया।

1990 से ही वायुसेना द्वारा रायल कलकत्ता टर्फ क्बल ग्राउंड में हर साल इस घुड़दौड़ का आयोजन किया जाता रहा है। आज के इस इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी वायु कमान के प्रमुख एयर मार्शल एस.पी. धारकर मौजूद रहे।

इस दौरान वायुसेना के अलावा थल सेना और नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों समेत उनके परिवार के सदस्य समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। आज के इस अवसर पर भारी संख्या में लोगों ने इस घुड़दौड़ का लुत्फ उठाया।

इस मौके पर वायुसेना की बैंड की टुकड़ी ने शानदार संगित प्रदर्शन कर मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर मार्शल धारकर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
