हावड़ा: मंदिर बचाने के लिए आयोजित हुई प्रतिवाद सभा हावड़ा के शालीमार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे द्वारा मंदिर तोड़ने को दिए गये आदेश के बाद बवाल खड़ा हो गया है।
रेलवे ने एक पत्र के माध्याम से मंदिर प्रबंधन को अवगत कराया है कि जल्द ही मंदिर को हटाया जाएगा। जिसके बाद से ही स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध हो रहा। इस मामले को लेकर इलाके के लोगोें द्वारा शालीमार धीरन मोड़ पर एक प्रतिवाद सभा का आयोजित किया। जिसका नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डा.मानव जायसवाल ने किया।
जायसवाल ने अपने आक्रामक संबोधन में रेल विभाग को चेतावनी देते हुआ कहा कि “मंदिर तोड़ने से हमारे धर्म और संस्कृति पर गहरा चोट पहुंचेगा। हम इन मंदिरों को बचाने की मुहिम आखिरी सांस तक जारी रखेंगे”।
उन्होंने मंदिर के पुजारियों को और समाज के सभी वर्ग दलों को आगे बड़कर मंदिर बचाओ मुहिम में शामिल होने को की अपील की।
गौरतलब हो कि हावड़ा के शालीमार में रेलवे ने स्टेशन के समीप तीन मंदिर और एक स्कूल को तोड़ने का रेलवे कि तरफ से नोटिस जारी किया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है।